जयपुर | राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस संदिग्ध आरोपियों के घर और ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। बीते बुधवार को उदयपुर पुलिस ने पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सरन की प्रेमिका के घर पर भी छापा मारा। इस दौरार पुलिस को फरार भूपेंद्र सरन की प्रेमिका प्रियंका के घर से कई फर्जी डिग्रियां मिली हैं।

पुलिस ने बताया कि फर्जी डिग्री रैकेट की सूचना मिलने पर भूपेंद्र सरन की प्रेमिका के घर छापा मारा गया था। फर्जी डिग्रियां जब्त कर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में भूपेंद्र सरन के चार सहयोगियों समेत छह और लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इससे पहले पुलिस भूपेंद्र सरन की पत्नी के घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई की थी।

दरअसल, बीते शनिवार 24 दिसंबर को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सामान्य ज्ञान का ग्रुप ए का पेपर भी लीक हो गया था। जिसके बाद सामान्य ज्ञान के लिए द्वितीय श्रेणी शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 को रद्दा करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने अब तक करीब 55 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।