ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Ricky Ponting ने माना है कि Board of Control for Cricket in India (BCCI) की T-20 लीग IPL ने भारतीय क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है. उन्होंने कहा कि अब भारतीय बल्लेबाज बेखौफ होकर खेलते हैं और इसका श्रेय IPL को है, जिसने उनके मन से फेल होने का डर मिटा दिया है. पॉन्टिंग ने कहा कि उनका यही रवैया उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दबदबा बनाने में मददगार रहा है. पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया के खेल चैनल स्काई स्पोर्ट्स पर बात कर रहे थे.

भारतीय बल्लेबाज विदेशी पिचों पर भी आत्मविश्वास से खेलते हैं
भारतीय टीम इस साल के अंत में नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करेगी. यहां टीम इंडिया को 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने नाम किया है. साल 2014 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से यह ट्रॉफी न तो अपने घर में जीत पाई है और न ही भारत को भारत में हरा पाई है. कंगारू टीम ने आखिरी बार साल 2014 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी. पॉन्टिंग ने कहा कि अब भारतीय खिलाड़ी परिस्थितियों से जल्दी तालमेल बिठा लेते हैं. इस बातचीत में उन्होंने कहा, ‘वे गाबा में खेल जीत गए, जो बस सिर्फ होता नहीं है. मुझे लगता है कि उनके बल्लेबाज विदेश परिस्थितियों से अच्छा तालमेल बना रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वे गाबा या ऑप्टस ओवल से डरते है, ऐसा पहले होता नहीं था. शायद ये सिलेक्शन की बात है और अब वे बड़े स्टेज पर आकर परफॉर्म करने से डरते नहीं हैं.’