छापेमारी में हुआ खुलासा
बिहार | पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब बेचने और पीने वाले काफी सक्रिय हैं। सांढ़ा डंबर में आइसक्रीम फैक्ट्री में कंप्रेसर फटने से हादसा हुआ था। इसकी आड़ में शराब का धंधा भी फैक्ट्री संचालक रूपनंदन राय का पुत्र कृष्णा कर रहा था। कई बार फैक्ट्री परिसर में छापेमारी कर पुलिस भुसकौल से भारी मात्रा में शराब भी बरामद कर चुकी है। इसको लेकर कृष्णा राय पर दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इसमें वह जेल भी जा चुका है। पुलिस की मानें तो कृष्णा राय पर मोतीपुर व गोपालगंज जिले के थानों में भी शराब के धंधे को लेकर एफआइआर दर्ज है। हाल ही में गोपालगंज में शराब बरामदगी के एक मामले में जेल से छूटकर बाहर आया है।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में फैक्ट्री में क्यूआरटी ने छापेमारी की थी। बताते हैैं कि यह छापेमारी दो बार हुई थी। इसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। मोतीपुर थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं।