वेलिंग्टन । न्यूजीलैंड में एक महिला की सर्जरी के दौरान एक उपकरण पेट में ही रह गया। ‎जिसे 18 महीने बाद‎ निकाला गया। यह उपकरण (रिट्रेक्टर) खुले सर्जिकल घावों को पकड़ने के काम में इस्तेमाल होता है। ‎मिली जानकारी के अनुसार महिला का करीब 18 महीने पहले सिजेरियन सेक्शन यानी सी-सेक्शन हुआ। बच्चा डिलीवर करने के लिए की जाने वाली सर्जरी के 18 महीने बाद तक उसका रिट्रेक्टर हटाया नहीं गया था। रिपोर्ट के मुताबिक महिला 18 महीनों से भीषण दर्द से पीड़ित थी और सीटी स्कैन के बाद पता चला कि उसके पेट में डिनर प्लेट के आकार का रिट्रेक्टर मौजूद है। स्वास्थ्य नियामकों ने इसे सार्वजनिक अस्पताल की नाकामी करार दिया है। स्वास्थ्य और विकलांगता विभाग के आयुक्त मोराग मैकडॉवेल ने कहा ‎कि यह साफ है कि जो देखभाल प्रदान की गई थी वह ठीक नहीं थी, क्योंकि किसी भी नियमित सर्जिकल जांच के दौरान (रिट्रैक्टर) की पहचान नहीं हो पाई। जिसकी वजह से इसे महिला के पेट के अंदर छोड़ दिया गया था। 
उन्होंने कहा ‎कि इसमें शामिल कर्मचारियों के पास इस बात को लेकर कोई खास जवाब नहीं था कि आखिर रिट्रैक्टर पेट में पहुंचा कैसे, या बंद करने से पहले इसकी पहचान क्यों नहीं की गई। यह उपकरण एक एलेक्सिस घाव रक्षक-रिट्रैक्टर है जिसका सर्जरी के दौरान बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है। कमिश्नर की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑकलैंड सिटी अस्पताल में सर्जन की एक टीम ने पहले एलेक्सिस घाव रिट्रेक्टर को एक बड़े रिट्रैक्टर से बदल दिया, लेकिन दूसरा रिट्रेक्टर अनजाने में महिला के पेट में रह गया। क्योंकि रिट्रैक्टर एक गैर-रेडियोपैक आइटम था इसलिए एक्स-रे में पकड़ में नहीं आया। बाद में जब सीटी स्कैन किया गया तो इसके बारे में पता चला।