सीआईडी को सौंपी जाएगी रांची हिंसा की जांच
रांची में 10 जून की हिंसा की जांच सीआईडी करेगी। डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा ने इस संबंध में सीआईडी एडीजी को पत्र भेजा है। सीआईडी डेली मार्केट थाना में दर्ज केस 17/22 को टेकओवर करेगी। इस केस में सदर अंचल के सीओ अमित भगत शिकायतकर्ता हैं। सीआईडी के डीएसपी या इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में इस मामले की जांच की जाएगी, इसके लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा |डेली मार्केट थाने में दर्ज केस में 22 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीं आठ से दस हजार अज्ञात लोगों को भी दंगा, सरकारी कामकाज में बाधा, हिंसा करने के संगत धाराओं में आरोपी बनाया गया था।