हस्तकला से बने उत्पादों का केन्द्र बना राजस्थान मंडप
नई दिल्ली । नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 42वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मण्डप राजस्थानी हस्तकला से बने उत्पादों का मुख्य केन्द्र बन रहा है। यहां हस्तकला से बने उत्पादों का सजीव चित्राण कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसीलिए यदि आप मेले में घूमने का मन बना रहे हैं तो राजस्थान मण्डप के उत्पाद और कलात्मकता आपको जरुर प्रभावित करेगी।
राजस्थानी हस्तकला के उत्पादों का विस्तृत भंडार लेकर राजस्थान मंडप पहुचे, उदयपुर की भारतीय शिल्प संस्थान से संबंद्ध विश्वास संस्थान के योगेश छीपा ने बताया कि उनके यहां पर श्री जी राॅयल टैक्सटों प्रा. लि. से लगे स्टाॅल पर हस्तनिर्मित पर्दे, बैग, कुर्ते, चादरों के अतिरिक्त चंदेरी सिल्क से निर्मित स्कर्ट इत्यादि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। उन्होने बताया कि इन उत्पादों की कीमत 300 रूपये से प्रारंभ होकर 11 हजार रूपये तक है। उन्होनें बताया कि हस्तकला का यह कार्य उनकी पुरानी पीढ़ियों से चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि गत माह दिल्ली में जी-20 में लगे स्टाॅलों में भी उन्हांने अपनी कला का सजीव प्रदर्शन देशी-विदेशी महमानों के सम्मुख किया था। इसी प्रकार यहीं पर भारतीय शिल्प संस्थान के एक अन्य स्टाॅल पर मुख्यतः महिलाओं से संबंधित वस्त्रों की बिक्री की जा रही है। स्टाॅल की संचालनकर्ता सुश्री हिमांशी ने बताया कि यहां पर राजस्थानी रंगों से सजी बैडशीट, साड़ियों, दुपट्टो सहित अन्य उत्पादों को आगंतुकांे द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके स्टाॅल पर 300 रूपये से लेकर 7 हजार रूपये तक के उत्पाद उपलब्ध हैं। स्टाॅल की ही अन्य व्यवस्थापक सुश्री रानी ने बताया कि यहां पर आगंतुकों का इस कला का ज्ञान देने के लिए ब्लाॅक प्रिंटिंग का लाईव डेमो भी दिया जा रहा है।