23 फरवरी तक उत्तरी हरियाणा में बूंदाबांदी के आसार
हरियाणा | प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में जरूर इजाफा हो गया हो। मगर अब फिर से मौसम परिवर्तित दिखाई दे रहा है। रविवार देर रात्रि व सोमवार सुबह तेज हवा चल रही हैं। जिसमें हल्की ठंड सायं के समय महसूस हो रही है। इससे पहले सोमवार को दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि रात्रि तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले फरवरी माह में सर्वाधिक 27 डिग्री सेल्सियस तक दिन का तापमान पहुंच गया था। हालांकि दिन में धूप भी अच्छी निकल रही है जिससे अधिक सर्दी का अहसास नहीं हो रहा है। इस बार यह देखा गया है कि सर्दी अक्सर होली के बाद विदाई लेती थी मगर इस बार फरवरी में ही इस प्रकार का मौसम होने से परिवर्तन आया है।