बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट
पटना | पिछले 24 घंटे में बिहार के उत्तर भाग में कुछ जगहों पर झमाझम बारिश की स्थिति बनी है। सबसे ज्यादा बारिश समस्तीपुर के रोसड़ा में 85 मिमी हुई है। इसके अलावा बेगूसराय के कोदावनपुर में 74.4 मिमी, मुंगेर के धरहरा में 66.4 मिमी, बांका के अमरपुर में 42.4 मिमी, सिसवन में 41.2 मिमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पटना सहित राज्य के 24 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट है।मानसून पटना तक पहुंच चुका है। पिछले दो दिनों में पटना में लगभग 50मिमी बारिश हो चुकी हैं। यह धीरे धीरे राज्य के दक्षिण भाग में विस्तार पाकर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। हालांकि पटना में रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार को धूप निकली है। आकाश में आंशिक कपासीय बादल छाए हैं। पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान का गिरना जारी है।