23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
राजस्थान से मानसून अभी विदाई नहीं हुई है।मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने 23 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग में मध्यम बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से आज बारिश का दौर शुरू होगा।मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार 7 से 10 अक्टूबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।इस दौरान, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग में हल्की एवं मध्यम बारिश होने की संभावना है।जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 8 से 10 अक्टूबर के बीच बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार है। केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के साथ ही एक परिसंचरण तंत्र आंध्रप्रदेश तट पर बना हुआ है। इसके चलते राजस्थान में एक बार मानसून ने पलटी मारी है।