बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना । बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदल रहा। गुरुवार से पूर्वी हवा चलने से पटना समेत प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-पूर्व के अलग-अलग भागों में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश का पूर्वानुमान है। 25 फरवरी को भी दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व के अलग-अलग भागों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 'येलो अलर्ट' जारी किया है। वहीं, बारिश के बाद से प्रदेश के तापमान में वृद्धि होगी। उम्मीद है कि अगले हफ्ते से बिहार के ज्यादातर हिस्सों में ठंड का असर खत्म होने लगेगा।