स्टील कारोबारी से आयकर विभाग को जांच के दूसरे दिन 22 लाख रुपये और 250 ग्राम से ज्यादा ज्वेलरी मिली है। आयकर अफसरों द्वारा कारोबारी के घर व ठिकानों पर जांच अभी भी जारी है। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार शाम तक यह जांच पूरी हो जाएगी। मालूम हो कि आयकर की यह जांच मुख्य रूप से ओडिशा में हो रही कार्रवाई में मिले इनपुट के आधार पर की जा रही है। 

गुरुवार सुबह आयकर अफसरों की टीम ने विधानसभा रोड स्थित स्वर्णभूमि स्थित स्टील कारोबारी के घर व फैक्ट्रियों में दबिश दी। जांच के दौरान आयकर विभाग को कच्चे में लेनदेन संबंधी कागजात भी मिले है, इस संबंध में कारोबारी से पूछताछ भी की जा रही है।

स्टील कारोबारी के साथ ही उसके भागीदारों के यहां रायगढ़ व अन्य क्षेत्रों में भी पड़ताल जारी है। आयकर की इस कार्रवाई में लगभग 22 आयकर अफसर व 15 सीआरपीएफ के जवान है। मुख्य रूप से ओडिशा के ही आयकर अफसर इस कार्रवाई में शामिल है।