चंडीगढ़। किसान आंदोलन के चलते पंजाब रोडवेज की तरफ से अंबाला-दिल्ली रूट की ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया गया। किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का आह्वान करने का फैसला लिया था, जिसके चलते 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर काफी हंगामा भी हुआ। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई।किसानों के दिल्ली चलों मार्च के चलते पंजाब ने अंबाला-दिल्ली रूट की ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया है। इसके चलते यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर दिल्ली एवं हरियाणा के काउंटर भी खाली दिखाई पड़े। यहां यात्री हरियाणा और दिल्ली की ओर यात्रा करने से बच रहे हैं।किसान आंदोलन को लेकर चंडीगढ़ में किसान संगठनों और सरकार के बीच 12 फरवरी की रात को काफी देर तक बैठक हुई। इस बैठक में दोनों पक्षों की बातचीत के बाद वार्ता विफल हो गई। इसके बाद किसानों ने दिल्ली कूच करने का आह्वान कर दिया था।किसान सुबह से ही दिल्ली पहुंचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ बॉर्डर पर पहुंच गए थे। किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान किसानों की ओर से पथराव किया गया तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही वाटर कैनन का भी उपयोग किया। अब इसके बाद पंजाब रोडवेज ने आंदोलन के चलते ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया है।