पंजाब । 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण राज्य में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार 18 से 21 फरवरी तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने का अनुमान है।18 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी, लेकिन 19 से 21 फरवरी तक ज्यादातर स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा होगी। खासकर 19 फरवरी को 40-50 किलोमीटर तेज हवाएं चलेंगी और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने का अनुमान है।हालांकि, 16 व 17 फरवरी को मौसम साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी। सभी हिस्सों में मौसम साफ रहा और दिन के तापमान में वृद्धि हुई। फरीदकोट का दिन का तापमान सर्वाधिक 25.9 डिग्री दर्ज किया गया। बठिंडा में रात का तापमान 4.4 डिग्री (सामान्य से 4.4 डिग्री कम) सेल्सियस था।