गांव झंडा लुबाना के रहने वाले एक व्यक्ति से नौसरबाज ने सोशल मीडिया पर फर्नीचर बेचने का झांसा देकर ठगी मार ली। थाना भैणी मियां खां ने मामला दर्ज कर लिया है। सतनाम सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी झंडा लुबाना ने बताया कि उसने अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया पर फर्नीचर बेचने संबंधी विज्ञापन देखा था।

विज्ञापन में आरोपित ने खुद को सेना का जवान बताया था। उसका कहना था कि उसका तबादला अमृतसर से राजस्थान हो गया है, जिसके चलते वह अपना सारा घरेलू सामान बेचना चाहता है। उसने विज्ञापन में अपने फोन नंबर भी दे रखा था।

आरोपित को गिरफ्तार करने की कोशिश में पुलिस

उसने आरोपित के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसने पैसे मांगे। नौसरबाज की बातों के झांसे में आकर उसने उसके खाते में 13500 रुपए डाल दिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। जांच अधिकारी एसआई सुभाष लाल ने बताया कि आरोपित रामजी बुधा निवासी गडचिरोली, महाराष्ट्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।