पंजाब | लुधियाना में भाई वाला चौक के पास स्थित ओमेक्स प्लाजा मॉल में शुक्रवार रात उस समय भगदड़ मच गई, जब कमिश्नरेट पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापामारी की। स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस ने रेड की थी। ब्लू लोटस के नाम से चल रहे इस सेंटर पर पुलिस ने छापामारी कर कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं। बाद में पुलिस ने इस सेंटर के मालिक प्रीत और मैनेजर रवि के साथ-साथ अज्ञात लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से कुछ युवकों और महानगर की युवतियों के साथ-साथ बाहरी राज्यों की युवतियों को भी गिरफ्तार किया है।

इस सेंटर में अंदर जाते ही रिसेप्शन पर 1500 रुपये चार्ज कर लिए जाते थे। इसके अलावा ऑन लाइन बुकिंग की भी सुविधा सेंटर की तरफ से रखी गई थी। इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें मिली हैं, जिनसे पुलिस भी हैरान है। इससे पहले भी पुलिस कई स्पा सेंटर का पर्दाफाश कर चुकी है।ओमेक्स प्लाजा शापिंग माल में यह स्पा सेंटर काफी समय से चल रहा है। वहां आने वाले लोगों को पहले ही पता था कि यहां गलत काम होता है।

उन्होंने कई बार पुलिस को भी जानकारी दी थी। कुछ दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने एसीपी सिविल लाइन जसरुप कौर बाठ की अगुवाई में टीम का गठन किया और वहां रेड करवाई। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने छापामारी की तो कई युवक स्पा सेंटर में आने के लिए मॉल के अंदर थे, लेकिन पुलिस को देखते ही युवक वहां से भाग निकले। पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर का रिकॉर्ड भी खंगाला। रोजाना जो ग्राहक आते हैं, उनके आईडी प्रूफ व अन्य दस्तावेज पुलिस ने चेक किए।

रिसेप्शन पर पैसे देने और ऑन लाइन बुकिंग के साथ साथ कई ग्राहकों को स्पेशल सर्विस दी जाती थी। सेंटर में महानगर और इसके आस-पास के इलाकों की लड़कियों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी लड़कियां आती थीं। अगर किसी को स्पेशल सर्विस चाहिए होती थी तो उसके साथ बाहरी राज्य की लड़की की ड्यूटी लगाई जाती थी।एसीपी सिविल लाइन जसरुप कौर बाठ ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम हो रहे थे। जिस कारण पुलिस ने छापामारी की है। उन्होंने कहा कि स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश जारी है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।