डोंबिवली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मई को कल्याण में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे 12 मई को कलवा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इन दोनों बैठकों की योजना के लिए बुधवार को डोंबिवली में महायुति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में महायुति के घटक दलों के प्रमुख नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मई को कल्याण पश्चिम के वर्टेक्स मैदान में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा कल्याण और भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए होगी और इस सभा की तैयारी के लिए महायुति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. मोदी जी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक आ सकें, इसके लिए महायुति के सभी घटक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं 12 मई को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे कलवा के खारेगांव में 90 फीट रोड पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ठाणे और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे इस सभा के लिए महायुति के सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन दोनों सभाओं के सिलसिले में बुधवार को डोंबिवली में महायुति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद डाॅ. श्रीकांत शिंदे, मनसे विधायक राजू पाटिल, शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, भाजपा जिला अध्यक्ष नाना सूर्यवंशी, लोकसभा निरीक्षक शशिकांत कांबले, रिपाई के जिला अध्यक्ष प्रल्हाद जाधव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कल्याण जिला अध्यक्ष अर्जुन नायर सहित घटक दल के सभी प्रमुख पदाधिकारी महागठबंधन की पार्टियां और सहयोगी दल मौजूद रहे.