बिहार में BJP के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर
पटना में 30 और 31 जुलाई को BJP का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होना है। इसकी तैयारियां जोरों पर है। इस सम्मेलन में देश भर से BJP के सभी मोर्चों के 700 से ज्यादा नेता जुटेंगे। इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। 30 जुलाई को जेपी नड्डा पटना आएंगे। वहीं, 31 जुलाई को समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री मौजूद रहेंगे। पटना में होने वाली BJP की सभी मोर्चों की बैठक को सफल बनाने में पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता जोर-शोर से जुटे हुए हैं। प्रदेश बीजेपी दफ्तर में सोमवार को 24 समितियों की बैठक भी हुई, जिसमें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया गया।
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि पार्टी के सभी सात मोर्चा की एक साथ हो रही बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनव प्रयोग है। पहली बार इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें BJP के एससी एसटी, ओबीसी, किसान, महिला, अल्पसंख्यक, युवा समेत अन्य मोर्चों के प्रमुख नेता विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा अन्य राज्यों के पदाधिकारी जिलों में जाएंगे और मंडल स्तर पर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता धार्मिक और पौराणिक स्थलों का दौरा भी करेंगे।