भोपाल में गुरुनानक देव की जयंती की तैयारियां शुरू
भोपाल । सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस बार गुरुदेव की जयंती 27 नवंबर को है। यह कार्तिक पूर्णिमा का दिन है। इस पर्व के उपलक्ष्य में भोपाल में कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। पंजाबी समाज ने रविवार को पंजाबी बाग स्थित गुरुद्वारे से प्रभातफेरी निकाली, जिसमें समाज के बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए और उत्साह से शब्द कीर्तन किया। प्रभातफेरी पंजाबी बाग की विभिन्न गलियों से होती हुई वापस गुरुद्वारे पहुंची, जिसका अरदास और लंगर प्रसादी के बाद समापन किया गया। अब श्री गुरुनानक देव जयंती तक प्रभातफेरी निरंतर निकाली जाएगी।
सिख धर्म में प्रभात फेरी का बहुत महत्व है। यह सिख गुरुओं की सीख समाज के लोगों तक पहुंचाने का एक माध्यम है। माना जाता है कि पहली प्रभात फेरी गुरु हरगोबिंद साहिब ने निकाली थी। तब से ही यह परंपरा चली आ रही है। इसमें सिख समाज के लोग तडक़े गुरुद्वारों से निशान साहिब लेकर जत्थे के रूप में शहर, मोहल्ले और गांव की विभिन्न गलियों से निकलते हैं। शब्द कीर्तन करते हैं और कहीं-कहीं स्पेशल बैंड या अखाड़ों का प्रदर्शन भी किया जाता है। प्रभातफेरी का समाज के लोग जगह-जगह स्वागत करते हैं।जबकि पप्पू और जुबैर में भी पूर्व से गैंगवार चली आ रही है। मामले में पुलिस तमाम एंगल पर जांच कर रही है।