पुंछ हमले की योजना पाकिस्तान में रची गई
श्रीनगर । पुंछ-राजौरी क्षेत्र के गुर्जर ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के निर्देश पर सेना के एक ट्रक पर घात लगाने के लिए रसद की योजना बनाई थी और उसका इंतजाम किया था। सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय गुर्जर ने तीन माह तक आतंकियों को अपने घर पर रखा था। इस दौरान, हमलावरों को वॉयस नोट्स पर एक स्थानीय हैंडलर द्वारा निर्देश मिला। सूत्र ने कहा, इस बात की पुष्टि हो गई है कि हमले की योजना पाकिस्तान से बनाई गई थी। माना जाता है कि हमलावरों की संख्या तीन थी।
पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की शाखा प्रतिबंधित पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने पुंछ जिले के भाटा दुरियां में एक सुनसान सड़क पर सैन्य ट्रक पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकवादी संगठन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जारी की थीं, जिसमें दावा किया गया था कि वे घात लगाए बैठे हैं। हमलावरों ने कहा कि ‘ऑपरेशन’ के वीडियो के कुछ हिस्से ‘जल्द’ जारी किए जाएंगे।