करौली में नादौती थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे स्मैक आउट ऑपरेशन के तहत दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 21.27 ग्राम स्मैक भी जब्त की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद बिक्री को लेकर पूछताछ में जुटी है।

गुढ़ाचंद्रजी चौकी प्रभारी बीधाराम ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन स्मैक अकाउंट चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना अधिकारी के साथ मुख्य भूमिका जिला स्पेशल टीम के अमर सिंह गुर्जर, रवि कुमार मीना अन्य थाना में टीम के द्वारा राजाहेड़ा मोड से दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जितेंद्र सिंह राजपुत पुत्र जगदीश सिंह 35 साल निवासी तालचिडा और चौथमल सैनी पुत्र शेड्याराम उम्र 38 साल, निवासी रघुनाथपुरा को राजाहेड़ा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जितेंद्र से 12.09 ग्राम स्मैक एवं चौथमल से 9.18 ग्राम, 59 हजार नकदी सहित एक मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस आरोपियों से स्मैक की बिक्री और खरीद को लेकर पूछताछ कर रही है। थाना अधिकारी ने बताया कि एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में स्मैक की खरीद और बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।