भागलपुर में बालू तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार । बालू चोरों के विरुद्ध् एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर सोमवार की देर रात से मंगलवार की सुबह तक जगदीशपुर, लोदीपुर, बाइपास और सबौर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर बालू लदी एक हाइवा और 12 ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया। छापेमारी में 13 आरोपितों की गिरफ्तारी भी की गई है जो अवैध रूप से बालू खनन कर उसे चोरी-छिपे ले जाने में सहयोग कर रहे थे।
डीएसपी विधि-व्यवस्था डाक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बज्रा गाड़ी पर पुलिस जवानों की टुकड़ी के साथ पहले जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर पहुंचे। वहां कार्रवाई के बाद लोदीपुर बाइपास फिर सबौर इलाके से चोरी-छिपे निकलने वाली बालू लदी गाड़ियों को जब्त किया। इस दौरान 13 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। डीएसपी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में पुलिस टीम जगदीशपुर के पुरैनी, सैदपुर, बुढ़िया नदी, वादे, मोदीपुर में दबिश नहीं दे सकी, जिन इलाके में बड़े पैमाने पर बालू चोर ट्रकों में बालू भरकर बाहर भेजते हैं।
इन इलाकों में पे-लोडर, जेसीबी का इस्तेमाल बालू चोर किया करते हैं। इन इलाकों में बालू चोरों और उनकी चोरी पर पर्दा डालने वाले सफेदपोशों की सक्रियता ज्यादा बताई जाती है। जगदीशपुर से सटे कजरैली, सजौर और मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में भी बालू चोरों की सक्रियता बनी हुई है। जो पुलिसिया कार्रवाई की जद में कतिपय कारणों से अबतक नहीं आ सके हैं। डीएसपी विधि-व्यवस्था ने बालू चोरी में जब्त किये गए वाहनों के मालिकों के विरुद्ध् केस दर्ज करने का निर्देश स्थानीय थानाध्यक्ष को दिया है।
मालूम हो कि बालू के अवैध खनन को लेकर एसएसपी बाबूराम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को स्थानीय लोगों ने गुप्त सूचना दे रखी थी। बालू चोरी में लगे इलाके के जरायम पेशेवरों और सफेदपोशों की सक्रियता की दो वीडियो क्लिप भी पुलिस पदाधिकारियों को भेजी थी। जिसको लेकर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई कभी भी किसी इलाके में होने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है।