जयपुर | राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर-साबरमती के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत बीजेपी के कुछ सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन 4 जुलाई से ही जोधपुर के भगत की कोठी से अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन के बीच शुरू हो जाएगा। 7 जुलाई को लोकार्पण के बाद नियमित रूप से इस ट्रेन का संचालन होने लगेगा। जोधपुर के रेलवे स्टाफ को मदार कोचिंग डिपो पर इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पीएम मोदी इस ट्रेन के उद्घाटन और लोकार्पण के लिए जोधपुर आएंगे या वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। लेकिन उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालट ने जोधपुर डिविजनल रेलवे मैनेजर को लेटर जारी कर 7 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन का जिक्र किया है। यह भी कहा गया है कि ट्रेन के रैक जल्द ही जोधपुर पहुंच सकते हैं।

इससे पहले 12 अप्रैल को पहली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को मिली थी। जिससे अजमेर से दिल्ली तक का सफर आसान हुआ है। अब तीन महीने बाद ही प्रदेश को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन का जोधपुर से साबरमती के बीच में कुल 5 स्टेशनों पर स्टॉपेज (ठहराव) रहेगा। ट्रेन के सफल संचालन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद-जोधपुर-अहमदाबाद के बीच चलने वाली 7 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। अजमेर-दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग के कारण अन्य एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों का शेड्यूल ओवरलैप हो रहा था, जिस कारण वंदे भारत ट्रेन के यात्री भार का इसका काफी असर देखा गया। जिससे सबक लेकर रेलवे ने जोधपुर से गुजरात आने-जाने वाली इस वंदे भारत सेमी हाईस्पीड ट्रेन की शेड्यूलिंग करने से पहले कुछ अन्य ट्रेनों के टाइम टेबल में जरूरी बदलाव किया है। वंदे भारत जोधपुर-साबरमती ट्रेन सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक चलेगी। रविवार के दिन इसका मेंटीनेस होने के कारण यह रद्द रहेगी।