जोहान्सबर्ग । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ग्रुप फोटो के दौरान फर्श पर पड़े भारतीय झंडे को देखा। इसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने तिरंगा उठाकर अपनी जेब में रख लिया। जैसे ही पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज उठाया, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, जो पहले ही अपने देश के झंडे पर कदम रख चुके थे, इसके बाद उन्होंने भी अपना झंडा उठा लिया। ब्रिक्स के सदस्य देशों के झंडे वैश्विक नेताओं की स्थिति को दर्शाने के लिए रखे गए थे। 
इसके पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसके दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक दक्षिण की आवाज को मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से काम करने के तरीकों पर भी चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और रक्षा, कृषि, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, संरक्षण और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।