पीएम मोदी ने रोहतक-महम रेल सेवा को दिखााई हरी झंडी
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रेवाड़ी दौरे पर हैं। पीएम यहां 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई योजनाओं का उद्घाटन किया है। साथ ही 22वें एम्स की आधारशिला रखेंगे।इस एम्स से दक्षिण हरियाणा और इससे सटे राजस्थान के इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार शाम रेवाड़ी के माजरा गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पीएम एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली भी करेंगे।प्रधानमंत्री रेवाड़ी से ही हांसी-रोहतक रेलवे लाइन, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की शुरुआत, यमुनानगर में बनने वाले 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला और ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। मोदी का यह दौरा हरियाणा के लिए बेहद खास माना जा रहा है। विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली में चार जिलों के 14 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों के शामिल होने का अनुमान है।