कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 47वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 21 गेंदें शेष रहते सात विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही केकेआर प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के और करीब पहुंच गई।

ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। केकेआर को आसान जीत दिलाने का श्रेय ओपनर फिल सॉल्‍ट को जाता है, जिन्‍होंने बल्‍ले से तबाही मचाई।

गांगुली का रिकॉर्ड टूटा

फिल सॉल्‍ट ने दिल्‍ली के खिलाफ केवल 33 गेंदों में सात चौके और पांच छक्‍के की मदद से 68 रन बनाए। इस दौरान फिल सॉल्‍ट ने पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। फिल सॉल्‍ट केकेआर के लिए आईपीएल सीजन में ईडन गार्डन्‍स पर सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। सॉल्‍ट ने मौजूदा सीजन में ईडन गार्डन्‍स पर 6 पारियों में 68.8 की औसत और 186 के स्‍ट्राइक रेट से 344 रन बनाए।

फिल सॉल्‍ट ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2010 में ईडन गार्डन्‍स पर सात पारियों में 331 रन बनाए थे। इस लिस्‍ट में आंद्रे रसेल तीसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 7 पारियों में 311 रन बनाए थे। क्रिस लिन ने 2018 सीजन में 9 पारियों में 303 रन बनाए थे। पिछले साल तो रिंकू सिंह छाए थे, जिन्‍होंने ईडन गार्डन्‍स पर 7 पारियों में 280 रन बनाए।

प्‍लेऑफ के लिए केकेआर को क्‍या करना होगा

कोलकाता नाइटराइडर्स ने मौजूदा सीजन में 9 मैचों में 6 जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली केकेआर को आईपीएल 2024 में दो और जीत दर्ज करने की जरुरत है, जिससे प्‍लेऑफ में उसका स्‍थान तय हो जाएगा। आईपीएल 2024 प्‍वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दूसरे स्‍थान पर था।