बिहार में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
बिहार की राजधानी पटना, गया, पूर्णिया, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज समेत अन्य जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। वहीं, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जैसे कुछ शहरों में तेल की कीमतों में हल्की गिरावट आई है। पटना में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। गया में पेट्रोल के भाव में 12 पैसे और डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।
पूर्णिया में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके अलावा अररिया,अरवल, औरंगाबाद, आरा, दरभंगा, गोपालगंज, जहानाबाद, भभुआ, कटिहार, बिहारशरीफ, सीवान, सीतामढ़ी, हाजीपुर और बेतिया में भी पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े हैं। हालांकि भागलपुर में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल में 82 पैसे प्रति लीटर की कमी आई। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 4 पैसे और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। इसके अलावा बांका, सासाराम, समस्तीपुर और छपरा में भी तेल के दाम घटे हैं। बेगूसराय, मोतिहारी, जमुई, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर और शेखपुरा में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर हैं।