मरीज अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा मौत
जयपुर । राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के अनंता हॉस्पिटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से एक मरीज कूद गया और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई अनंता हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए इमरजेंसी में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार नाथद्वारा क्षेत्र के सिसोदा का रहने वाला भेरू सिंह गले के कैंसर से पीडि़त था और अनंता अस्पताल में उसका करीब 1 साल से कैंसर का इलाज चल रहा था आज पत्नी और परिजनों के साथ वह रूटीन चेकअप के लिए अनंता हॉस्पिटल पहुंचा. परिजन जहां पर्ची काउंटर पर पर्ची बनवाने गए. उसी दौरान वह अपनी पत्नी को टॉयलेट जाने को कहकर वहां से चला गया और अस्पताल की तीसरी मंजिल पर जाकर उसने छलांग लगा दी जिससे उसके सिर फटने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची देलवाड़ा थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है, तो वहीं इस पूरे मामले पर अनंता हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कहाना है कि भैरू सिंह का 1 साल से कैंसर का इलाज चल रहा था और उसे इलाज के लिए बार-बार हॉस्पिटल आना पड़ रहा था जिससे परेशान होकर तीसरी मंजिल पर पहुंच रेलिंग से कूद कर उसने जान दे दी।