उदयपुर के आसींद उपखंड के झालरा गांव में किसानों ने जंगली जानवरों से बचने के लिए लगाए गए फंदे में फैंथर फंस गया। पैंथर किसी जंगली क्षेत्र से आया था। गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पैंथर की आक्रामकता को देखते हुए उदयपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया है। 

दरअसल, आसींद उपखंड क्षेत्र की रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत झालरा गांव के खेतों में किसानों ने जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए फंदा लगाया था। इसी दौरान उस फंदे में पैंथर फंस गया। पैंथर की दहाड़ सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो हुए और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अधिक समय होने के कारण पैंथर आक्रामक स्थिति में आ गया। इस वजह से उदयपुर से वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। फंदे में फंसे पैंथर की निगरानी वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि उदयपुर से रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा। पैंथर को पिंजरे में पड़कर वन विभाग की टीम किसी दूर के जंगल में छोड़ देगी।