पंडितों ने किया जायरीनों का स्वागत साम्प्रदायिक सद्भाव की बनी मिसाल
नीमच से राजेश भंडारी
सावन । रविवार की सुबह ग्राम सावन के आइडियल स्कूल में पंडितों ने हज के लिए रवाना हो रहे जायरीनों का स्वागत किया, गले िमले और मुबारकबाद दी। साम्प्रदायिक सद्भाव के बीच दोनों समुदाय के लोगों की आंखें भर आई।
रविवार को ग्राम सावन में मुस्लिम कमेटी द्वारा हज यात्रा के लिए रवाना हो रहे यात्रियों की बैंड बाजों के साथ अगवानी की। राष्ट्रीय धुनों की स्वर लहरियों के साथ हज यात्रियों को विदा किया गया। हज यात्रा पर रवाना हो रहे अब्दुल सत्तार लासुर, बेगम बानो, नूर मोहम्मद तारापुर, मेहरुम बानु, वली मोहम्मद लासुर, शमीम बानु बी, मौलाना मुनीर मोहम्मद लोडकिया का ग्राम सावन के झरनिया महादेव के पुजारी परसराम पंड्या, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी कन्हैया दास बैरागी, देव धर्मराज मंदिर के पुजारी जगदीश सुतार, कमल दास बैरागी, कृषि समिति अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य प्रहलाद भट्ट, उप सरपंच प्रहलाद चौधरी सावन, वार्ड पंच नितिन शर्मा, अभिभाषक नवीन कुमार शर्मा, नितिन पाटीदार,राम प्रजापति, आशीष विश्वकर्मा, गोपाल दधीचि, दिनेश सांखला,राकेश आकोदिया,राजेंद्र मोली, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, गुलाब शाह, अनवर शाह, बाबू खां पठान, शेर मोहम्मद, रईस खान पठान, फरूख शाह आदि ने स्वागत किया और दुआएं दी।