तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के उक्कड़म में आज सुबह एक कार में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।पूरे शहर में आरएएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

कोयंबटूर सिटी पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है।घटना स्थल से मिले सबूतों को सुरक्षित रखा गया है।तमिलनाडु के एडीजी पी. थामराई कन्नन ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।

मंदिर के पास खड़ी कार में धमाका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस कार में धमाका हुआ वह उक्कड़म में एक मंदिर के पास खड़ी थी।सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।मृतक की पहचान कोयंबटूर के जमीशा मुबिन के तौर पर हुई है। उसके परिजनों से पूछताछ जारी है।कार के मालिक की भी पहचान कर ली गई है।घटना स्थल पर जली कार के अलावा कीलें और कंचे बिखरे मिले हैं।इसलिए घटना को लेकर कई तरह के संदेह जताए जा रहे हैं।