वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज कच्चेतेल की कीमत में गिरावट आई है। यह एक बार फिर 80 डॉलर के नीचे आ गया है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.92 डॉलर की गिरावट के साथ 79.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड 0.05 डॉलर या गिरकर 78.09 डॉलर प्रति बैरल पर है।

कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत बनी हुई है। आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक तो आपको RSP<डीलर कोड> लिखकर 92249 92249 नंबर पर मैसेज भेजना है। वहीं, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर मैसेज भेजें। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल ऐप को डाउनलोड करके भी वहां से अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के रेट्स चेक कर सकते हैं।