जयपुर । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न प्रत्येक माह जिला स्तर पर निधि आपके निकट शिविर कार्यक्रम जिला व तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किया जा रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कुंदन आलोक ने बताया कि सोमवार 27 फरवरी को सुबह 9 से शाम 5 बजे शिविर आयोजित होगा। 
उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले का शिविर रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिक्योर मीटर में आयोजित होगा। राजसमंद जिले का शिविर जिला परिषद कार्यालय कांकरोली, डूंगरपुर का गांधी आश्रम, राजस्थान सेवा संघ, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के लिए नव सार्थक फाउंडेशन कार्यालय मोहन कॉलोनी बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के लिए मेसर्स अशोक जिनिंग फैक्ट्री, एमजी रोड प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़ के लिए क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, जेके चौराहा निंबाहेड़ा व भीलवाड़ा के लिए जिला उद्योग केंद्र भीलवाड़ा में शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य सदस्यों व नियोक्ताओं के मध्य संवाद स्थापित कर उन्हें नवीनतम बदलाव एवं सेवाओं के बारे में बताना है। शिविर में क्षेत्र की संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पेंशनर्स एवं अंशदाता सदस्यों को दावों की ऑनलाइन प्रक्रिया, पेंशन के नवीनतम प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाएगी और  नियोक्ताओं की जनसुनवाई की जायेगी।