भोपाल: सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मैसेज भेजकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों ने फोन हैक करने का नया तरीका खोज निकाला है। साइबर अपराधी अब लोगों को तस्वीरें या GIF फॉर्मेट फाइल भेज रहे हैं। इन पर क्लिक करते ही इनमें छिपी APK फाइल अपने आप फोन में डाउनलोड हो जाती है और फोन हैक हो जाता है। इसके बाद अपराधी फोन को मिरर कर वॉलेट से पैसे उड़ा लेते हैं। हाल ही में एक व्यक्ति के साथ ऐसी ही घटना हुई। 

स्टेट साइबर सेल के एसआई हेमंत पाठक ने बताया, अगर यूजर मोबाइल में इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल नहीं भी करता है तो भी आरोपी अकाउंट खाली कर देते हैं। फोन हैक करने के बाद आरोपी यूजर के नंबर से दूसरे फोन पर मोबाइल वॉलेट डाउनलोड कर लेते हैं। वॉलेट का ओटीपी उनके पास पहुंच जाता है और वे इसे दूसरी डिवाइस में एक्टिवेट कर पैसे उड़ा लेते हैं। मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, अनजान नंबरों से आने वाली फोटो और GIF फाइल को डाउनलोड करने से बचें। 

ऐसे बरते सावधानी 

GIF फाइल को डाउनलोड करके चलाते ही उनमें छिपी APK फाइल सीधे सेटिंग में चली जाती हैं। जहां वे अपने आप अपनी जगह बना लेती हैं। चलाने के बाद वे सिस्टम को हैक कर लेते हैं। फोटो डाउनलोड होने के बाद भी APK फाइल सेटिंग्स में अपनी जगह बना लेती हैं।

गोपनीयता भी खतरे में

फोन हैक होने के बाद जहां बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा रहता है, वहीं फोन की तस्वीरें, वीडियो और फोन बुक भी हैकर्स को साफ दिखाई देने लगती हैं। हैकर्स मेल और दूसरे दस्तावेज भी आसानी से देख सकते हैं। इससे गोपनीयता खतरे में पड़ जाती है।