राजेश भंडारी नीमच

नीमच- 
 नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने नीमच पहुंच कर गुरुवार को पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करने के बाद जिला अधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्य योजना के बारे में दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर दिनेश जैन नेपदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नीमच की मीडिया बहुत ही जागरूक है और मीडिया के सहयोग से कमियों को दूर करके बेहतर कार्य करने का प्रयास कर सुधार की कोशिश करेंगे पत्रकारों से अपने पूर्व अनुभव को साझा करते हुए उनके द्वारा शाजापुर जिले मेंकिए गए नवाचार के बारे में जानकारी देते हुए आशा व्यक्त की कि नीमच में भी मुझे मीडिया का सहयोग मिलेगा जिनसे में यहां भी नवाचार कर समस्याओं का हल करने का प्रयास करूंगा।

विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत-

पत्रकारों ने नवागत कलेक्टर दिनेश जैन को जिले में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रुप से जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधारने, नयागांव चेक पोस्ट पर अवैध वसूली होने ,अवैध रेत परिवहन होने ,परिवहन विभाग के द्वारा नियमों का पालन न करवा पाने, अवैध एंबुलेंस चलने, जावद जनपद अध्यक्ष के भ्रष्टाचार के मामले में कार्यवाही ना हो पाने, दुग्ध पालरो पर दूध के विक्रय ना होने, रेड क्रॉस के चुनाव न होने आदि समस्याओं से अवगत कराते हुए उक्त मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की आशा व्यक्त की।

फिरेंगे रेड क्रॉस के दिन-

नवागत कलेक्टर दिनेश जैनने नीमच से सेवा कार्य की प्रेरणा लेने की बात कहते हुए कहा कि यहां पर रेडक्रास के माध्यम से अनेक सेवा प्रकल्प चलते थे अगर उनमें कहीं शिथिलता या कमी आई है तो उसे शीघ्र दूर किया जाएगा सेवा के क्षेत्र में कलेक्टर  की रूचि होने से यह उम्मीद जगी है कि शीघ्र ही नीमच रेड क्रास के दिन फिरेंगे फिर से रेडक्रास अपनी पहचान कायम करेगा।

प्रेस क्लब ने किया स्वागत-

पत्रकार वार्ता के पूर्व कलेक्टर कार्यालय में नवागत कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन का जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष विजित महाडिक, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, हेमेंद्र शर्मा ,राजेश लक्षकार ,राकेश मालवीय ,गोपाल मेहरा ,अब्दुल ईरानी, विष्णु मीणा ,सहित अन्य सदस्यों ने कलेक्टर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।