राष्ट्रपति Tsai-Ing-wen से होगी नैंसी पेलोसी की मुलाकात
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से बादल छंटते के साथ ही उनका प्रोग्राम भी सामने आने लगा है।अमेरिकी मीडिया में कहा गया है कि नैंसी बुधवार को ताइवान की राष्ट्रपति Tsai-Ing-wen से मुलाकात करेंगी। दूसरी तरफ व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि नैंसी सेना के विमान में एशिया दौरे पर निकली हैं। ऐसे में नैंसी को चीन से सीधेतौर पर कोई खतरा नहीं हो सकता है। इसके बाद भी यदि चीन की तरफ से कोई भी गलती हुई तो ये उसकी मुश्किलें बढ़ा देगी।अमेरिका ने अपनी इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि चीन ने ताइवान स्ट्रेट में मिसाइलों को तैनात किया हुआ है। इसके अलावा उसने अपने दूसरे युद्धपोत भी तैयार रखे हैं। चीन की तरफ से कहा गया है कि ताइवान के मामले में चीन अमेरिका के किसी बहाने को नहीं सुनने वाला है। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से पहले इस बात की भी आशंका जताई गई थी कि नैंसी को ले जाने वाला अमेरिकी विमान तेल भरवाने या तकनीकी दिक्कत का बहाना बनाकर भी ताइवान में उतर सकता है। इसके लिए भी चीन पूरी तरह से तैयार है।