नीमच से राजेश भंडारी

नीमच  -    कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि नीमच स्थित 5mp एनसीसी बटालियन को मंदसौर ले जाकर क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच के युवाओं के साथ कुठाराघात किया है! जबकि यह कार्यालय नीमच में 43वर्ष से चल रहा है सांसद द्वारा उक्त ऑफिस को नीमच से मंदसौर स्थापित करने से नीमच के युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है बाहेती ने सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुधीर गुप्ता द्वारा मेडिकल कालेज , रेलवे सुविधाएं, बांसवाड़ा हाईवे रोड हो या अन्य नीमच संबंधी विकास के मामले उसमें हर समय सांसद ने नीमच के साथ सौतेला व्यवहार करते नीमच जिले के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास किया है।

नीमच के विधायक क्यों मौन है-

बाहेती ने कहां की नीमच के विधायक भी उक्त मामले में मुंह पर चुप्पी साधे हुए हैं वह अपनी जुबान खोलने को तैयार नहीं है जबकि नीमच में एनसीसी की ट्रेनिंग ले रहे 1420 युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है जिन्हें अब नीमच के स्थान पर मंदसौर जाना पड़ेगा बाहेती ने उक्त मामले में सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर को लिखे गए पत्रों की प्रतियां भी उपलब्ध करवाते हुए कहा कि सांसद को मंदसौर में ऑफिस खुलवाना था तो नया खुलवा दें लेकिन नीमच से यह सुविधाएं छीनना ठीक नहीं है ।

कांग्रेसकरेगी विरोध-

कांग्रेस नेता बाहेती में कहा किकांग्रेस इसका जमकर विरोध करेगी वचरणबद्ध आंदोलन कर सांसद का घेराव भी करेगी।

मीडिया से मांगा सहयोग-

पत्रकारों से चर्चा करते हुए बाहेती ने कहा कि जिस प्रकार मीडिया के साथियों ने नीमच मेडिकल कॉलेज को लेकर सक्रियता दिखाई थी वैसे ही सक्रियता एनसीसी बटालियन के मामले में भी दिखाएं वसहयोग कर नीमच के युवाओं का भविष्य संवारने का प्रयास करें।

भवन ना होने का दिया हवाला-

नीमच से एनसीसी बटालियन का ऑफिस मंदसौर स्थानांतरित करने के लिए विभाग द्वारा नीमच में भवन ना होने की बात कही गई लेकिन नीमच कलेक्टर द्वारा एनसीसी को भवन आवंटित करने संबंधी लेटर भी दिखाया और कहा कि नीमच सिटी में एनसीसी की स्वतंत्र कंपनी को ऑफिस आवंटित करने की सहमति के बाद भी ऑफिस को स्थानांतरित करने का प्रयास अंतिम चरणों में चल रहा है।