बोट क्लब पर विशाल रंगोली के जरिए लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया
भोपाल । चार घंटे की मेहनत और 40 किलो रंगोली मटेरियल से 40 वर्गफीट के एरिया में विशाल रंगोली बनाकर कलाकारों ने लोगों को शत-प्रतिशत, समावेशी मतदान के लिए प्रेरित किया। बोट क्लब पर बनाई इस रंगोली के माध्यम से अनिवार्य मतदान और जागरूक व सतर्क नागरिक बनने का संदेश दिया गया है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मतदान केंद्रों पर अलग-अलग वर्ग के लिए किस तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांगजन के लिए व्हील चेयर, रैंप आदि की व्यवस्था है। इसी प्रकार वृद्धजनों के लिए भी मतदान केंद्रों पर की गई विशेष व्यवस्था को दर्शाया गया है। इस रंगोली में मतदान के दौरान या उसके पहले किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर सी-विजिल एप पर की जाने वाली शिकायत के संदर्भ में भी जानकारी दी गई है।
एक हजार से ज्यादा लोगों ने देखा
एडीआर (एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स) नामक संगठन की संयोजक रोली शिवहरे ने बताया कि अब मतदान दिवस नजदीक आ चुका है। बोट क्लब पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, इसी को ध्यान में रखकर हमने रंगोली बनवाई है। हमारे द्वारा इस रंगोली के माध्यम से यह अपील की जा रही है कि भोपाल में लोग अपने घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करें। अभी तक इस रंगोली को एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और मतदान शुरू होने से पहले 10 हजार लोगों द्वारा देखे जाने की उम्मीद है। एडीआर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में बनाई गई रंगोली को भोपाल के पांच स्थानीय कलाकार धर्मेंद्र मेवाड़े, टीनू बाला, ऋषि बाथम, आनंद नंदेश्वर और आशीष कोरसा ने आकार दिया है।