नीमच से राजेश भंडारी

नीमच ।   कैलाशचंद्र पाटीदार की धर्मपत्नी व समरथ, वॉइस ऑफ़ एमपी के एडिटर और जिला प्रेस क्लब के सचिव पत्रकार नवीन पाटीदार की माताजी तथा रौनक व तनमय की दादीजी कैलाशी बाई पाटीदार का 60 वर्ष की आयु में शुक्रवार सुबह आकस्मिक निधन हों गया। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास 231 जवाहर नगर से बैकुंड मुक्तिधाम सिटी रोड़ निकली। जहां परिजनों ने उन्हें नम आंखों से मुखाग्नि दी। 

कैलाशी बाई पाटीदार नरेंद्र, विनोद, शाश्वत की काकीजी तथा नितेश, साहिल, अक्षत व भावेश की छोटी दादीजी थी। कैलाशी बाई सरल, सहज और मिलनसार प्रवृत्ति की महिला थी। वे धार्मिक कार्यों में अग्रणी थी, और बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी। उनकी सहज और सौम्य छवी के कारण क्षेत्र की महिलाएं भी अपार स्नेह करती थी जवाहर नगर से निकली अंतिम यात्रा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण और बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के समाजजन शामिल हुए। मुक्तिधाम पर पार्थीव शरीर को कैलाशी बाई के बड़े बेटे समरथ पाटीदार ने मुखाग्नि दी। इसके साथ ही कैलाशी बाई पंचतत्व में विलीन हो गई। मुक्तिधाम पर उपस्थित गणमान्यजनों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और परमपिता से श्री चरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना की। 

कैलाशी बाई पाटीदार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी अमिट छाप रखने वाले, जिला प्रेस क्लब के सचिव और वॉइस ऑफ़ एमपी के एडिटर नवीन पाटीदार की माताजी थी। श्रीमती पाटीदार के निधन पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राहुल जैन , उपाध्यक्ष विजित महाडिक, अभिषेक भारद्वाज,, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, हेमेंद्र शर्मा, गोपाल मेहरा,सुनील तवर, रूपेश सारु, महेश जैन ,सुरेश खन्नाता,मनीष बागड़ी ,राजेश लक्षकार ,राकेश मालवीय सहित सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मोक्ष प्राप्ति कीकामना की है।
उठावना आज-
श्रीमती पाटीदार का उठावनाआज उनके पैतृक निवास जवाहर नगर नीमच में शाम 5:00 बजे रखा गया है।