नीमच से राजेश भंडारी

नीमच   अता -ए-ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन सरकार इंतजामिया  कमेटी नीमच सिटी के तत्वाधान में शहंशाह- ए-मालवा हजरत मोइनुद्दीन सरकार र.अ का 15 वे उर्स का शंखनाद आज 1 मई सोमवार को सुबह 8:00 बजे कुरान ख्वानी से होगा। इसके साथ ही सुबह फजर के बाद परचम कुशाई की परंपरा पूरी होगी बाद में चादर शरीफ पेश होगी । कमेटी सचिव सईद चौधरी काले भाई ने बताया कि उर्स की श्रंखला में 2 मई मंगलवार को ईशा की नमाज के बाद शाम को मिलाद शरीफ का आयोजन होगा। 3 मई बुधवार को महफिले समा मे दानिश-मोनीश एंड पार्टी रामपुर उ.प्र, हाजी उमर कव्वाल, अकरम साबरी एंड पार्टी नीमच अपना कलाम पेश करेंगे। 4 मई गुरुवार को जोहर की नमाज के बाद लंगर ए- आम आयोजित होगा।तथा कुल की रस्म बाद नमाज मगरिब होगी।हिजबुर्रेहमान एंड पार्टी कोटा पगड़ी बंद अपना नातिया कलाम कव्वालियां प्रस्तुत कर अकीदत के फूल पेश करेंगे। उर्स में चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, अजमेर, जयपुर, रतलाम, मंदसौर, जावरा, इंदौर से जायरीनों के भाग लेने की संभावना है। उर्स आयोजन को व्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बैठक में डॉ आसिफ , विशेष संयोजक मुकेश अग्रवाल, रशीद खान सावा, , अध्यक्ष कुलदीप सिंह अरोरा , उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन कुरेशी, सचिव सईद चौधरी,सहसचिव हकिम भाई सुबीवाले ,पूर्व पार्षद इकबाल कुरेशी मेहमूद भाई ,नौशाद भाई कबाड़ी, प्रवक्ता रज्जाक चौधरी आदि श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।