प्रथम दिन निषादराज गुह्य पर आधारित लीलाओं की कलाकारों ने दी प्रस्तुति
उपस्थित जनसमुदाय ने वनवासी लीला के कार्यक्रम को सराहा

 
नीमच से राजेश भंडारी

नीमच -    नीमच सिटी के श्रीनाथ गार्डन में संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित वनवासी लीला श्री राम कथा साहित्य और लोक आस्था के चरित्तों की लीला प्रस्तुतियों के तहत  रविवार को आयोजित कार्यक्रम का नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार , सुश्री नेहा मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसएस कनेश ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।। तीन दिवसीय वनवासी लीला की प्रस्तुतियों के पहले दिन रविवार को श्री विशाल कुशवाहा उज्जैन के निर्देशन में निषादराज गुह्रा पर आधारित आकर्षक एवं मनमोहक लीलाओं की कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। जिसे उपस्थित जन समुदाय ने सराहा कलेक्टर  एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार व जनप्रतिनिधियों ने कलाकारों द्वारा वनवासी लीला के तहत श्री राम कथा साहित्य तथा लोक आस्था के चरितों की लीलाओं की कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों को देखा और करतल ध्वनि से स्वागत किया।। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि पार्षद गण गणमान्य नागरिक पत्रकार गण एवं बड़ी संख्या में शहर वासी उपस्थित थे