नमन जैन मनासा ब्यूरो.शहर के शगुन गार्डन से 12 दिसंबर की रात शादी समारोह के दोरान भीलवाडा निवासी महिला के सोने के आभूषणों से भरा बैग चोरी हो गया था। चोरी गए आभुषणों को मनासा पुलिस ने 20 दिन की कड़ी मेहनत के बाद मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ जिले के कडिया सासी गांव से बरामद किए। पुलिस ने आरोपीयों से 30 लाख के आभुषण सुरक्षित बरामद किए। पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 20 दिन में पर्दाफास करने पर मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू ने डाक बंगले पर सम्मान समारोह का आयोजन कर पुलिस टीम का सम्मान किया। सम्मान समारोह के अपने उद्बोधन में विधायक मारू ने कहा कि मनासा के लिए बडे गर्व की बात है कि पुलिस ने 20 दिन के भीतर इतनी बडी चोरी की घटना का पर्दाफास कर लिया। हम हमेशा पुलिस पर आरोप लगाकर उसे कटगरे में खडा करते है, लेकिन वो पुरी ईमानदारी एवं कडी मेहनत के साथ अपना कार्य करते है, पुलिस पर आरोप लगाने से पहले विचार जरूर करे। अच्छा कार्य करने पर हमे पुलिस का सम्मान करना चाहिए, ताकि ये लोग भी अपने परिजनों को बता सके की हमारा भी सम्मान हुआ है, जो 24 घंटे हमारी सेवा में खडे रहते हैं। पुलिस नहीं होती तो अपराधों को रोका नहीं जा सकता, यदि कही पर भी पुलिस दिख जाए तो अपराध वही रूक जाता हैं, पुलिस अपराधों को रोकती हैं। पुलिस के बिना अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। जिस तरह पुलिस ने मनासा से चोरी हुए 30 लाख के सोने के आभुषणों की चोरी का पर्दाफास किया है वो काबिले तारिफ हैं। इसको लेकर मेरे द्वारा पुलिस को ईनाम स्वरूप 11 हजार रूपए देने की घोषणा करता हूं। इस दोरान एसडीओपी संजीव मुले ने कहा कि वाकई में चोरी की घटना का पर्दाफास करना हमारे लिए एक कडी चुनोती थी, जिसमें थाना प्रभारी केएल डांगी, उप निरीक्षक शिव रघुवंशी, उपनिरीक्षक फतेहसिंह आंजना सहित पुलिस कर्मीयों लगातार लगे रहे एवं अंत में सफलता प़ाप्त की। सम्मान समारोह को थाना प़भारी केएल डांगी, उपनिरिक्षक फतेहसिंह आंजना, शिवकुमार रघुवंशी ने भी संबोधित किया। कार्यक़म का संचालन अजय तिवारी ने किया। इस दोरान बडी संख्या में पुलिसकर्मी, पत्रकार एवं नगरवासी उपस्थित थे।
*बालाघाट सब इंस्पेक्टर रघुवंशी को दिया धन्यवाद, सम्मान भी किया*
राजगढ़ जिले के बालाघाट पदस्थ  सब इंस्पेक्टर शिव कुमार रघुवंशी को मुखबीर से सूचना मिलना इस घटना के खुलासा का मुख्य आधार रहा। चोरी का माल राजगढ़ जिले के कड़ियाँ में एक मंदिर के पीछे छुपा रखा था। उक्त सूचना पर मनासा पुलिस ने कड़ियाँ पहुँच आभूषणों से भरा बैग बरामद किया। सब इंस्पेक्टर शिव रघुवंशी पूर्व में नीमच जिले में पदस्थ रहे है। घटना ट्रेस करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। विधायक मारू ने उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद दिया और सम्मान स्वागत किया। इसके लिए शिवकुमार रघुवंशी को मनासा बुलाया गया। मनासा पुलिस ने भी उनका सम्मान किया।