बालोद : जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में वृहद पैमाने पर मिलेट चिक्की का उत्पादन होने से यह ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा इस कार्य में लगे ग्रामीणों को गाँव में ही स्व रोजगार उपलब्ध कराकर राज्य शासन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की परिकल्पना को साकार कर रहा है। जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले ने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में मिलेट चिक्की उत्पादन इकाई स्थापित होने से ग्राम के स्वसहायता की महिलाओं और ग्रामीणों को उनके गाँव में ही रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण औद्योगिक पार्क अरमुरकसा में अबतक कुल 96.82 टन चिक्की का हुआ उत्पादन हुआ है तथा अब तक कुल 81.57 टन चिक्की की बिक्री की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण औद्योगिक अरमुरकसा में कुल 13 महिलाएं चिक्की उत्पादन का कार्य कर रहीं है। जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रही हैं।