बिहार के पांच जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया मौसम अलर्ट
पटना । लगता है कि बिहार में ठंड मार्च से पहले पीछा नहीं छोड़ने वाली है। प्रदेश में ठंड का असर अभी बना हुआ है। कभी पूर्वी तो कभी पछुआ के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है। इन दिनों उत्तर की ओर से आने वाली हवा का प्रभाव प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसकी गति 8-10 किमी प्रतिघंटा है। इसके प्रभाव से अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। उसके बाद 20 फरवरी को दक्षिण पूर्व भाग के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगडिय़ा के अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है।