बिहार में 39 के पार पहुंचा पारा
पटना । बिहार में मौसम अब तेजी से करवट ले रहा है। होली पर्व खत्म होने के साथ ही राज्य के लोगों को गर्मी का सितम झेलने के लिए तैयार रहना होगा। मार्च में ही पटना का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिनों में ही यह आंकड़ा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। तेजी से चढ़ते पारे के बीच लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल भी रखना होगा। भीषण गर्मी की वजह से धूप की वजह से चिपचिपी गर्मी से पानी की कमी की शिकायतें इस मौसम में अक्सर देखी जाती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दक्षिणी और दक्षिणी पश्चिमी हवा का प्रभाव सतह से 0.9 किली ऊपर तक बना हुआ है। जिसकी गति चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की है। 1.5 किली मीटर ऊपर तक पश्चिमी एवं उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रभाव बना हुआ है। जिसकी गति आठ से 10 घंटे प्रति घंटे की है। इसके साथ ही एक प्रति चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र राजस्थान और उसके आस पास के क्षेत्र में 5..8 किलो मीटर तक बना है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से पूरे बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा एवं आसमान साफ रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिन और रात के तापमान में अगले दो दिनों तक कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा। इसके साथ ही तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है।