नीमच से राजेश भंडारी 
नीमच- 
  कार्यालय जिला आयुष विभाग के द्वारा मीडिया कार्यशाला का आयोजन आयुष्य विभाग में किया गया जिसमे बताया की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन मीडिया कार्यशाला आयोजित की जिसमे बताया की आभा आईडी योजना बनाई गई हे  व्यक्ति की आईडी शो हो जाएगी किसी भी प्रकार के कागजनही लाना पड़ेगा , ऑनलाइन नंबर लगा कर उपचार करवा सकेंगे , बीमा भी करवाया जाएगा,  हेल्थ आईडी के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी एब्डेड रहेगी जिससे कोई भी किसी भी हॉस्पिटल में जाएगा तो क्या बीमारी थी पूर्व में  किस प्रकार का इलाज किया गाया वहा सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी हेल्थ आईडी से आधार अपडेट रहेगा जिससे व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी नही होगी , हेल्थ आईडी में 14 अंक का नंबर रहेगा सभी व्यक्ति अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी आभा आईडी के माध्यम से दर्शाया जाएगी , आभा आईडी में किसी भी प्रकार की फ्रॉड और धोखाधड़ी की प्रॉबलम नही होगी , सभी प्रायवेट और शासकीय चिकित्सालय को लागू किया जाएगा नीमच जिले में अभी तक आभा आईडी 8 हजार के लगभग बना दि गई हे कार्यशाला का यही महत्व है की सभी आम जनता को आभा आईडी बनवाने के लिए जागरूक हेतु मीडिया से कार्यशाला की गई 
कार्यशाला में स्वास्थ आधिकारी एसएस बघेल, डॉक्टर संगीता भारती, आयुष विभाग के आधिकारी कर्मचारी मोजूद रहे।