संगरूर/सुनाम। पंजाब सरकार ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद सरदार ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए भवानीगढ़-सुनाम-कोट कश्मीर सड़क का नाम बदलकर ‘शहीद ऊधम सिंह मार्ग’ रख दिया है। इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने दी। अमन अरोड़ा ने बताया कि यह निर्णय देशभक्ति की भावना और शहीदों के सम्मान को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह मांग वह स्वयं लंबे समय से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के समक्ष रखते आ रहे थे, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। उन्होंने आगे बताया कि यह न केवल उनके लिए व्यक्तिगत संतोष की बात है, बल्कि सुनाम क्षेत्र के लोगों, शहीद ऊधम सिंह के परिजनों और कंबोज भाईचारे के लिए भी गर्व का विषय है, जो वर्षों से इस मार्ग का नाम बदलने की मांग कर रहे थे।

अमन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का आभार जताते हुए कहा, “सरकार का यह निर्णय शहीद ऊधम सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है और युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का अवसर देगा।” शहीद ऊधम सिंह, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए लंदन में जनरल डायर के समर्थन में काम कर रहे माइकल ओ'डायर को गोली मारी थी, देश के सबसे सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों में गिने जाते हैं। ऐसे वीर सपूत के नाम पर सड़क का नामकरण भवानीगढ़, सुनाम और कोट कश्मीर जैसे क्षेत्रों को भी गौरवांवित करता है।