रामपुरा नगर से अमन जैन

रामपुरा ।    रामपुरा नगर के लिए यह ऐतिहासिक पल था जब नगर के वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह सिसोदिया और डॉक्टर बंटू भैया के नाम से आम जनमानस में लोकप्रिय है आज कोटा राजस्थान में गणगौर के कंपटीशन प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करते हुए राजपूत समाज के भव्य गणगौर महोत्सव में राजपूताना गणेश में सोलह सिंगार कर लगभग 300 क्षत्राणिया शामिल हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियां रखी गई थी जिसमें सर्वप्रथम आने वाले लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करना एवं मतदान करने के लिए प्रेरित करना जैसी राष्ट्रीय व्यवस्थाओं की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लाडपुरा कोटा की विधायक कल्पना देवी एवं बूंदी की राज परिवार की सदस्य रोहिणी कुमारी हाडा एवं बूंदी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर गुलाब कंवर व निर्णायक पूर्व मिस राजस्थान करिश्मा हाडा एवं रिमझिम हाडा की संयुक्त टीम ने मिस गणगौर का चयन वेशभूषा शृंगार नृत्य विचार एवं व्यक्तित्व के आधार पर गणगौर क्वीन चेतना शतावत एवं क्षेत्राणी कोटा का ताज मालवा की बेटी एवं कोटा हाड़ोती की बहू श्रीमती हिमांशी कंवर हाड़ा को दिया गया उल्लेखनीय है कि यह कंपटीशन राजस्थान में अपना एक अलग ही महत्व रखता है और इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती है जिसे मध्य प्रदेश के रामपुरा नगर में जन्मी हिमांशी ने सभी प्रतियोगिताओं पीछे धकेलते हुए ताज अपने नाम किया इस बड़ी उपलब्धि के लिए रामपुरा नगर में हर्ष की लहर है और सभी नगर वासियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की इस अवसर पर प्रेस क्लब के साथियों ने भी प्रदेश संदेश भेजें हैं निश्चित रूप से यह बहुत बड़ी उपलब्धि है