झारखंड में शराब कारोबार ठप
झारखंड । लगातार तीसरे दिन आठ जिलों में शराब की दुकानें नहीं खुलीं। इन जिलों में रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, पलामू, गढ़वा व लातेहार जिला शामिल हैं। इन जिलों के लिए मैनपावर उपलब्ध कराने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों के साथ टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते यह समस्या सामने आई है। इन जिलों के लिए बैंक गारंटी की राशि जमा नहीं करने के चलते एकरारनामा नहीं हो सका, जिसके चलते दुकानें नहीं खुलीं। वहीं, जिन 16 जिलों में दुकानें खुलीं, वहां कई जगहों पर बीयर की किल्लत की सूचना मिली है। सूचना है कि बीयर की सप्लाई नहीं होने के चलते यह समस्या सामने आई है, जिसके समाधान का प्रयास जारी है।