भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2022 के मैचों को महाराष्ट्र और अहमदाबाद में आयोजित कर सकती है। आईपीएल पर लगातार तीसरे सीजन कोविड-19 खतरे के बादल मंडरा रहा था, लेकिन गुरुवार को हुई अधिकारियों की बैठक के बाद बोर्ड ने फाइनल कर दिया कि आईपीएल इस साल भारत में ही होगी। बीसीसीआई ने साथ ही कहा कि IPL 2022 को UAE ​तभी शिफ्ट किया जाएगा जब महाराष्ट्र और देश में कोरोना की स्थिति खराब होगी। लीग के 15वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा। बोर्ड महाराष्ट्र और अहमदाबाद में लीग के मैचों का आयोजन करने पर विचार कर रही है।  लीग चरण के मैच महाराष्ट्र में जबकि इसके प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। 
'बोर्ड लीग चरण के मैचों को महाराष्ट्र में जबकि प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराने पर विचार कर रही है।' हमने आपको इससे पहले बताया था कि देश में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बोर्ड प्लान B की तैयारी कर रहा है। आईपीएल 2022 के सभी मैचों को महाराष्ट्र में ही आयोजित करने पर विचार कर रहा रहा है। महाराष्ट्र के 3 स्टेडियमों- वानखेड़े, ब्रेबोर्न और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को आईपीएल 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो पुणे को भी एक वेन्यू के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। नीलामी के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार 8 की जगह 10 टीमें खेलेंगी और इन टीमों ने ऑक्शन से पहले ही 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है।