25 जुलाई से भरे जाएंगे लाड़ली बहना के फार्म
इस योजना के तहत 21 वर्ष की विवाहित बहनें भी फार्म भर सकेंगी
ट्रेक्टर मालिक परिवार की बहनों को भी इस योजना में लाभ मिल सकेगा
भोपाल। लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई महिलाओं और युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, इस योजना के तहत 25 जुलाई से फिर ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। अच्छी बात यह है कि अब इस योजना का लाभ 21 साल तक की युवतियां भी लें सकती हैं।
लाड़ली बहना योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास समग्र आईड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर सहित पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए, बैंक का खाता भी आपका अपडेट होना चाहिये, अगर खाता बंद या ब्लॉक है तो उसे शुरू करवा लें। ताकि आपको इस योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। जिस प्रकार पहले लाड़ली बहना योजना के फार्म घर-घर और वार्ड में कैंप लगाकर भरे गए थे, उसी प्रकार इस बार भी लाड़ली बहना के फार्म आंगनवाड़ी केंद्रों और वार्ड में भरे जाएंगे। ताकि किसी भी महिला को फार्म भरने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में आ चुकी दो किश्तें
लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है, उनके खाते में पहली किश्त 10 जून को और दूसरी किश्त 10 जुलाई को आ गई है, अब तीसरी किश्त 10 अगस्त को आएगी। इस योजना में शामिल होने से जो महिलाएं छूट गई है, उनके लिए अब सुनहरा अवसर है, वे अब फार्म भरने में देरी नहीं करें। अन्यथा इसके बाद वे योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी।
आयु सीमा में घटाए 2 साल
पहले इस योजना के तहत 23 साल से 60 साल तक की महिलाओं को शामिल किया गया था, लेकिन अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना में आंशिक संशोधन करते हुए 21 साल की बहनाओं को भी सौगात दे दी है, अब 21 साल से 60 साल तक की महिलाएं इस योजना के तहत फार्म भर सकती हैं। इस योजना के तहत 21 वर्ष की विवाहित बहनें भी फार्म भर सकेंगी। इसी के साथ ट्रेक्टर मालिक परिवार की बहनों को भी इस योजना में लाभ मिल सकेगा।